मुंगेर : जिले के संग्रामपुर थाना अंतर्गत दादरी जाला एवं दुर्गापुर मुख्य पथ पर शनिवार की सुबह साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. गुस्साये लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे संग्रामपुर थानाध्यक्ष को गुस्साये लोगों ने हमला कर दिया. थानाध्यक्ष जान बचाकर मौके से भाग निकले. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से यहां अवैध रूप से बालू-लकड़ी की ढुलाई होती है. पुलिस उस पर रोक नहीं लगा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के संग्रामपुर थाना अंतर्गत दादरी जाला एवं दुर्गापुर मुख्य पथ पर शनिवार की सुबह अवैध लकड़ी लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर ने प्रीति भारती नामक छात्रा को कुचल डाला. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि संग्रामपुर थाना के कमर गामा गांव निवासी प्रीति भारती इंटर की छात्रा थी. वह साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए संग्रामपुर जा रही थी. रास्ते में जाला दुर्गापुर के बीच ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. घटना की सूचना पर जब संग्रामपुर के थाना अध्यक्ष एलबी सिंह पुलिस जवानों के साथ मौके वारदात पर पहुंचे, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया. भागते हुए थानाध्यक्ष जाला गांव पहुंचे और ग्रामीणों ने उसे बचाया. इधर, आक्रोशित ग्रामीण ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध रूप से बालू एवं लकड़ी की ढुलाई लगातार हो रही है. इस कारण आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. पुलिस की मिलीभगत से हो रहे इस अवैध कारोबार को लेकर लोग बार-बार वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को भी इस पर रोक लगाने की मांग करते रहे हैं. लेकिन, पुलिस उस पर रोक नहीं लगा रही है. इधर, स्थिति की नजाकत को देखते हुए संग्रामपुर, तारापुर, हरपुर एवं बांका जिले के बेलहर पुलिस मौके वारदात पर पहुंची है.