14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरवेल से सुरक्षित निकाली गयी सना के कान व चेहरे पर है स्वेलिंग, दायीं आंख भी ठीक से नहीं खुल रही

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में बोरवेल के अंदर लगभग 30 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझती रही सना उर्फ सन्नो की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. मुंगेर सदर अस्पताल के आइसीयू में मेडिकल बोर्ड की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. सना के दायें कान व चेहरे पर स्वेलिंग है, […]

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में बोरवेल के अंदर लगभग 30 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझती रही सना उर्फ सन्नो की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. मुंगेर सदर अस्पताल के आइसीयू में मेडिकल बोर्ड की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. सना के दायें कान व चेहरे पर स्वेलिंग है, जबकि शरीर के कई भागों में जख्म हो गये हैं. मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल, डीआइजी जीतेंद्र मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने आइसीयू में जाकर जहां बच्ची की हालचाल की जानकारी ली. सिविल सर्जन व मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों से सना की शारीरिक स्थिति व उसके इलाज की मुकम्मल व्यवस्था का जायजा लिया.

मुस्कुरा कर मां-पापा से की बात
एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम द्वारा बुधवार की रात बोरवेल से सुरक्षित निकाले जाने के बाद सना को इलाज के लिए सदर अस्पताल के आईसीयू में भरती किया गया है. जिसके बाद चिकित्सकों की टीम द्वारा उसे निर्बाध रूप से आवश्यक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया जा रहा. रात में उसके शरीर पर लगे कीचड़ को साफ करने के बाद चेहरे व शरीर के अन्य भागों पर कोई इंजूरी नहीं दिख रही थी और बच्ची ने मुस्कुरा कर अपनी मां-पापा व चिकित्सक से बात भी की थी. इसके बाद उसका नॉर्मल ट्रीटमेंट शुरू किया गया. रात में उसे फ्ल्यूड के तौर पर डेक्सटोज, डेक्सोना व एंटीबायोटिक दिये गये.

सुबह फिर से उसके शरीर की सफाई करने के बाद दाहिने कान के पास जहां जख्म पाया गया, वहीं उसके चेहरे पर स्वेलिंग भी हो गया है. इसके कारण उसका चेहरा काफी फूला हुआ है और दायीं आंख ठीक से नहीं खुल पा रही है. साथ ही सना के हाथ व घुटने पर खरोच के निशान भी पाये गये, जिसका इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, सना को मिला आहार
बुधवार की रात में सना का हर्टबीट सामान्य से थोड़ा बढ़ा हुआ था, पर गुरुवार की सुबह उसका हर्टबीट नॉर्मल पाया गया तथा उसका वजन 13 किलोग्राम पाया गया. सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र प्रसाद भगत ने दावा किया कि सना के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया सुबह 10 बजे सना को चॉकलेट-बिस्किट खिलाया गया तथा चिकित्सक ने उसे पथ्य के रूप में खिचड़ी देने की सलाह दी है. सुबह 11 बजे प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने डीआईजी जीतेंद्र मिश्रा, पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला, सिविल सर्जन तथा चिकित्सकों की टीम के साथ एक बैठक की गयी. जिसमें बच्ची के वर्तमान स्थिति एवं आगे के इलाज को लेकर चिकित्सकों ने अपनी-अपनी राय दी.

ये भी पढ़ें…बिहार : बोरवेल से सुरक्षित निकाली गयी सन्नो, मां ने कहा- विश्वास व दुआ आया काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें