प्रेमिका सहित 10 नामजद, चार गिरफ्तार
Advertisement
गोनाय में नशेड़ी ने युवक को मारी गोली
प्रेमिका सहित 10 नामजद, चार गिरफ्तार ऑनर किलिंग की गहरा रही आशंका, नहीं मिल रही रूपम हवेली खड़गपुर : मुजफ्फरगंज में हुई सिद्धांत उर्फ सोनू हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. जबकि छह अब भी फरार चल रहा है. इधर ऑनर […]
ऑनर किलिंग की गहरा रही आशंका, नहीं मिल रही रूपम
हवेली खड़गपुर : मुजफ्फरगंज में हुई सिद्धांत उर्फ सोनू हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. जबकि छह अब भी फरार चल रहा है. इधर ऑनर किलिंग की आशंका भी प्रबल होती जा रही है. क्योंकि अब तक लड़की का पुलिस पता नहीं लगा सकी है. जबकि पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों ने मुंगेर श्मशान घाट पर ही अंतिम संस्कार कर दिया.
10 नामजद, चार गिरफ्तार : मृतक के पिता विनय यादव ने हवेली खड़गपुर में कांड संख्या 147/18 दर्ज किया. जिसमें छोटी मुढ़ेरी मुजफ्फरगंज निवासी रूपम कुमारी, उसके पिता महेंद्र यादव, मां रंजू देवी उर्फ रीना देवी, चाची उषा देवी, वृज यादव, कपिलदेवी यादव उर्फ कारू, जदोड़ यादव, फूलचंद यादव को नामजद किया गया. पुलिस ने सिद्धांत हत्याकांड में महेंद्र यादव, उसकी पत्नी रंजू देवी उर्फ रीना देवी, फागो यादव, उषा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस द्वारा एक ओर जहां लड़की की खोज तेज कर दी गयी है, वहीं अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
टुकड़ों में मिला था सिद्धांत का शव
विदित हो कि मुजफ्फरगंज निवासी विनय कुमार सिंह पुत्र सिद्धांत उर्फ सोनू पिछले छह दिनों से लापता था. जिसका शव बुधवार की सुबह गांव के ही रामजी स्थान के समीप जमीन के अंदर से निकाला गया. हत्यारों ने सिद्धांत की हत्या कर शव को टुकड़ों में बांट दिया था और जमीन के अंदर गाड़ दिया था. बताया जाता हैं कि प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के परिजनों ने उसे घर पर बुलवा कर उसकी हत्या कर दी थी. निशान छिपाने के लिए ही शव को टुकड़ा में बांट कर जमीन में छिपा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement