17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की निर्मम हत्या से टूट गया परिवार

पढ़ाई के साथ चलाता था दुकान गांव में पसरा मातमी सन्नाटा नहीं मिल रही लड़की, हो रही खोज हवेली खड़गपुर : मुजफ्फरगंज निवासी 20 वर्षीय सिद्धांत कुमार उर्फ सोनू की हत्या कर हत्यारों ने उसके शव को टुकड़ों में बांट दिया. बेटे की निर्मम हत्या से जहां पूरा परिवार टूट गया है. वहीं गांव में […]

पढ़ाई के साथ चलाता था दुकान

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
नहीं मिल रही लड़की, हो रही खोज
हवेली खड़गपुर : मुजफ्फरगंज निवासी 20 वर्षीय सिद्धांत कुमार उर्फ सोनू की हत्या कर हत्यारों ने उसके शव को टुकड़ों में बांट दिया. बेटे की निर्मम हत्या से जहां पूरा परिवार टूट गया है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. जबकि बेरहम हत्यारों की करतूत की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है कि प्रेम करने की सजा इस तरह मिली. चर्चा है कि यह ऑनर किलिंग का मामला है. क्योंकि प्रेमी का शव तो टुकड़ों में जमीन में गड़ा मिल गया. जबकि अब तक लड़की का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस लड़की के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
टुकड़ों में मिला युवक का शव:
प्रेम करने की सजा लड़की के परिजनों ने इस तरह दिया कि प्रेम करने वाले युगल अगर मृतक युवक के शव को देख ले तो कभी प्रेम नहीं करेंगे. हत्यारों ने युवक को नग्न कर दिया. इसके बाद युवक को टुकड़ों में विभक्त कर दिया. शरीर से गर्दन, पैर, हाथ, हथेली सभी अलग थे. जबकि उसका टी-शर्ट पास में फेंका हुआ था.
पढ़ाई के साथ ही चलाता था रीचार्ज की दुकान : मृत युवक के पिता विनय कुमार सिंह बेरोजगार हैं. इस कारण मृतक युवक पढ़ाई के साथ ही दुकान चला कर परिवार को आर्थिक सहयोग कर रहा था. इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भागलपुर से आइटीआइ करने के साथ ही मुजफ्फरगंज बाजार में फोटोस्टेट व रीचार्ज का एक दुकान चला रहा था. इससे वह अपना जीवनयापन करने के साथ-साथ पढ़ाई व परिवार को आर्थिक मदद कर रहा था. चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था.
मां ने कहा सीधा था मेरा बेटा : मृत युवक की मां रेणु कुमारी ने बताया कि मेरा बेटा बहुत ही सीधा-साधा था. किसी को नजर उठाकर देखता तक नहीं था. बावजूद इतनी बेरहमी से मेरे बेटे की हत्या निर्दयी ने कर दी. उन्होंने बताया कि पड़ोसी द्वारा कभी भी उन्हें बेटे के बारे में कोई शिकायत या समझाने-बुझाने की बात नहीं कही गयी थी. इधर ग्रामीणों ने बताया कि मृत युवक बहुत ही सीधा-सादा व सरल स्वभाव का था. जिसने भी उसे मौत के घाट उतारा है वह हैवान प्रवृत्ति का इंसान होगा.
नहीं मिल रही युवती, कहीं ऑनर किलिंग का मामला तो नहीं : बताया जाता है कि पड़ोस के महेंद्र यादव की पुत्री नवम क्लास की छात्रा रूपम कुमारी से युवक का पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जो लड़की के परिजनों को पसंद नहीं था और अंतरजातीय होने की वजह से परिजन खफा थे. इस कारण प्रेमिका के परिजनों ने मौत का जाल बिछाया और युवक का अपहरण कर धारदार हथियार से शरीर के एक-एक अंग को काट-काट कर शव को जमीन में गाड़ दिया. जबकि लड़की को भी लापता कर दिया है. क्योंकि पुलिस को उसके बारे में कुछ पता नहीं है.
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
: पांच दिन पूर्व खड़गपुर थाना व डीएसपी को युवक के लापता होने का लिखित आवेदन मिलने के बावजूद पुलिस ने युवक को ढूंढने में अपनी कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. इस कारण सोनू कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. यदि पुलिस सक्रिय होती तो खोजबीन करती. आखिरकार घटना का खुलासा स्थानीय ग्रामीणों ने ही किया.
16 मई को हुआ था लापता
मां रेणु कुमारी ने बताया कि मेरा बेटा पिछले 16 मई से लापता था. दो दिनों तक हमलोगों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद 18 मई को खड़गपुर थाना एवं डीएसपी से बेटे के लापता होने का लिखित शिकायत की. मृतक की मां दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की. लेकिन पुलिस ने कोई खास दिलचस्पी नहीं ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें