जमालपुर (मुंगेर) : अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से पांच लाख रुपये लूट लिये. मामला जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दरियापुर का है.
बताया जाता है कि थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य ब्रांच भवन के सेकेंड फ्लोर पर भारत फाइनांसियल कंक्लूजन लिमिटेड नाम की एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कार्यालय है. इसी फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर नीतीश कुमार कार्यरत हैं. अपने सामान्य रूटीन के अनुसार वह सोमवार को एक बैग में 4 लाख 95 हजार 600 रुपये लेकर अवंतिका रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहे थे.
इस बीच उसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पश्चिमी ओर के एक शॉर्ट कट गली का रुख किया. इसी गली में घात लगाये चार सशस्त्र अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर रुपये से भरे बैग को लूट लिया.