10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण के लिए 12 गांव में कैंप लगाकर दी जायेगी राशि

मुंगेर : वर्षों से लंबित पड़े मुंगेर गंगा पुल एप्रोच पथ का निर्माण अब शीघ्र प्रारंभ होगा. जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने प्राथमिकता के आधार पर कार्यारंभ का निर्णय लिया है और शीघ्र ही एप्रोच पथ के 12 गांवों में कैंप लगाकर भूमि अधिग्रहण के लिए भू-स्वामियों को राशि उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए उन्होंने […]

मुंगेर : वर्षों से लंबित पड़े मुंगेर गंगा पुल एप्रोच पथ का निर्माण अब शीघ्र प्रारंभ होगा. जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने प्राथमिकता के आधार पर कार्यारंभ का निर्णय लिया है और शीघ्र ही एप्रोच पथ के 12 गांवों में कैंप लगाकर भूमि अधिग्रहण के लिए भू-स्वामियों को राशि उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए उन्होंने गुरुवार को अधिकारियों के दल के साथ एप्रोच पथ स्थल का निरीक्षण किया और इसमें आनेवाली बाधाओं को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी विजय कुमार एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेंद्र चंद्र झा मुख्य रूप से मौजूद थे.

जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिन कार्यों को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है उसमें गंगा सड़क पुल का एप्रोच पथ भी प्रमुख है. इसके निर्माण से मुंगेर में जहां एक ओर यातायात की बड़ी समस्या का समाधान हो जायेगा. वहीं मुंगेर का औद्योगिक व व्यापारिक विकास भी सुनिश्चित है.
भूमि अधिग्रहण के…
एप्रोच पथ को गति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी ने बांका-तेलिया पहाड़ पथ का मुआयना किया और जिला भू अर्जन पदाधिकारी को तीव्र गति से भू अधिग्रहण के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने बताया कि एप्रोच पथ के लिए 21 गांवों में भूमि का चयन व मार्किंग कर लिया गया है तथा शीघ्र ही 12 गांवों में कैंप लगाकर भू स्वामियों को राशि उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि शीघ्रता से अधिग्रहण का कार्य पूर्ण हो और एप्रोच पथ निर्माण करनेवाली एजेंसी को भूमि उपलब्ध करा दिया जाये.
विदित हो कि गंगा पुल पर रेल व सड़क दोनों मार्ग बनकर तैयार है और वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका लोकार्पण भी कर दिया. पिछले दो वर्षों से इस पुल के माध्यम से रेल यात्रा तो हो रही है. किंतु एप्रोच पथ के अभाव में सड़क यात्रा नहीं हो पा रही. भू अधिग्रहण की धीमी गति के कारण एप्रोच पथ का कार्यारंभ नहीं हो पाया है. अब लोगों में उम्मीद जगी है कि इस दिशा में शीघ्र ही कार्य आरंभ हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें