मुंगेर : मुंगेर शहर एक बार फिर अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. अतिक्रमण हटाने के लिए निगम प्रशासन ने कार्रवाई आरंभ कर दी है और 48 लोगों को अपने प्रतिष्ठान के आगे से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस किया गया है. शीघ्र ही शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. विदित हो कि अतिक्रमण को लेकर मुंगेर के जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने पदभार संभालते ही निगम प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिया है. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में निगम प्रशासन ने शहर के लगभग 48 दुकानदारों को चिह्नित कर नोटिस किया है. इसमें कई दुकानदार ऐसे हैं जिन्होंने निगम का नोटिस लेने से इंकार किया है.
निगम प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि अविलंब अपने प्रतिष्ठान से अतिक्रमण हटा लें. अन्यथा प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. जिसके लिए 10 मई तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी और प्रशासनिक स्तर अतिक्रमण हटाने के लिए लगभग 48 दुकानदारों को चिह्नित किया गया है. लेकिन गुरुवार तक इन स्थानों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. जिसके कारण निगम आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में है.