12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लावारिस खड़ी कार से 198 बोतल शराब बरामद

मुंगेर : मुंगेर पुलिस द्वारा शराब के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत शहर के बिंदवारा स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र गली में पुलिस ने एक लावारिस सेंट्रो कार बरामद की. जिसमें कुल 198 बोतल विदेशी शराब पायी गयी. यह शराब किसने मंगायी और वाहन किसका है इसकी पड़ताल की जा रही है. वैसे […]

मुंगेर : मुंगेर पुलिस द्वारा शराब के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत शहर के बिंदवारा स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र गली में पुलिस ने एक लावारिस सेंट्रो कार बरामद की. जिसमें कुल 198 बोतल विदेशी शराब पायी गयी. यह शराब किसने मंगायी और वाहन किसका है इसकी पड़ताल की जा रही है. वैसे वाहन से बरामद रॉयल स्टैग शराब हरियाणा एवं ओल्ड मोंक झारखंड राज्य का है.

अपर पुलिस उपाधीक्षक हरिशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कासिम बाजार थानाक्षेत्र के बिंदवारा एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र गली में एक सेंट्रो कार लावारिस अवस्था में है. थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी के नेतृत्व में पुलिस ने जब उस कार को बरामद किया तो उसके डिक्की से रॉयल स्टैग 750 एमएल शराब की 30 बोतल तथा ओल्ड मोंक के 375 एमएल की 168 बोतल शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुल 85.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. इस संदर्भ में कासिम बाजार थाना में कांड संख्या 11/18 दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि बरामद वाहन की संख्या डब्लूबी02पी-7430 है. अर्थात यह गाड़ी बंगाल नंबर की है. पुलिस यह पता लगा रही कि वाहन किसके नाम से रजिस्टर्ड है और इसका उपयोग कौन कर रहा था.
पांच लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार: मुंगेर. धरहरा के लड़ैयाटांड थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुधीर यादव को 5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. वह बंगलवा निवासी मेदनी यादव का पुत्र बताया जाता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel