16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान आज : मुंगेर विवि के पहले सीनेट चुनाव के लिए बनाये गये 11 मतदान केंद्र

मुंगेर विवि के पहले सीनेट चुनाव के लिए बनाये गये 11 मतदान केंद्र

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के पहले सीनेट चुनाव के तहत पहले चरण में सोमवार को शिक्षकेत्तर कर्मचारी के एक पद को लेकर वोट डाले जाएंगे. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुल 11 मतदान केंद्र बनाया गया है. इन सभी मतदान केंद्रों पर 17 अंगीभूत कालेजों में कार्यरत 191 शिक्षकेत्तर कर्मचारी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम के चार बजे तक चलेगी. मतदान को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को सभी पेट्रोलिंग दलों के सदस्यों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया.

बैलेट पेपर से होगा मतदान

एमयू का सीनेट चुनाव बैलेट पेपर पर कराया जायेगा. इसके लिए सभी मतदान दल को बैलट पेपर, बैलेट बाक्स सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. इस चुनाव में मतदाता अपने चहेते उम्मीदवारों के चयन को लेकर वरीयता के आधार पर वोट डालेंगे. निर्वाची पदाधिकारी सह कुलसचिव डाॅ घनश्याम राय ने बताया कि सीनेट चुनाव में प्रतिनियुक्त पेट्रोलिंग पार्टी के अधिकारी चुनाव के दिन 11 अगस्त को ही विश्वविद्यालय से बैलेट पेपर लेकर मतदान केंद्र पहुंचेंगे. संबंधित केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी को पेट्रोलिंग पार्टी के अधिकारी बैलेट पेपर हैंडओवर करेंगे. चुनाव के बाद संबंधित मतदान केंद्र के चुनाव अधिकारी बैलेट बाक्स विश्वविद्यालय मुख्यालय में जमा करायेंगे. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 13 अगस्त को होने वाले शिक्षक सीनेट चुनाव के लिये भी 12 अगस्त को संबंधित चुनाव कर्मियों को बैलेट पेपर व अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराया जायेगा.

एक पद के लिए ताल ठोंक रहे छह प्रत्याशी

मुंगेर.

मुंगेर विश्वविद्यालय के 17 अंगीभूत कालेज के शिक्षणेत्तर कर्मचारी सीनेट के एक पद के लिए आज मतदान करेंगे. इस एक पद के लिए कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में जोर आजमाइश कर रहे हैं. जिसमें एचएस कालेज, हवेली खड़गपुर के प्रधान लिपिक गुंजेश कुमार सिंह, कोशी कालेज, खगड़िया के उच्च वर्गीय लिपिक गोपाल कुमार, बीआरएम कालेज, मुंगेर के निम्न वर्गीय लिपिक गोपाल कुमार, जेआरएस कालेज, जमालपुर के आदेशपाल नारद बिहारी, जेआरएस कालेज, जमालपुर के सहायक विनोद कुमार राउत तथा मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी रमेश प्रसाद यादव शामिल हैं.

11 कालेजों में बनाया गया मतदान केंद्र

आरडी एंड डीजे कालेज, मुंगेर

जेआरएस कालेज, जमालपुर

आरएस कालेज, तारापुर

एचएस कालेज, हवेली खड़गपुर

कोसी कालेज, खगड़िया

केएमडी कालेज, परबत्ता

केएसएस कालेज, लखीसराय

केकेएम कालेज, जमुई

डीएसएम कालेज, झाझा

आरडी कालेज, शेखपुरा

एसकेआर कालेज, बरबीघा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel