मुंगेर. राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सर्वेक्षण के लिए 10 एनएसएस स्वयंसेवकों तथा एक कार्यक्रम पदाधिकारी को अंतर राज्यीय स्तर पर सहभागिता करनी है, जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय के 11 सदस्यीय एनएसएस टीम शोध कार्य में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. इधर गुरूवार को सभी 11 सदस्यों से कुलपति प्रो संजय कुमार ने मुलाकात की व उन्हें शुभकामनाएं दी. एनएसएस समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने उक्त जानकारी दी. बताया कि चयनित सदस्य शोध कार्य व सर्वेक्षण कार्य में योगदान करेंगे. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार के नेतृत्व में 11 सदस्य टीम में 10 स्वयंसेवकों में पांच छात्र व पांच छात्राएं शामिल हैं. इसमें आरडी एंड डीजे कॉलेज के मृत्युंजय, रजनीश कुमार सिंह, बीआरएम कॉलेज की वर्षा झा, अक्सा तनवीर, जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के राजदीप शर्मा, अनुष्का राज, जमालपुर कॉलेज, जमालपुर के सोनू कुमार, रोहित राज, निभा कुमारी व लाडली कुमारी शामिल है. एनएसएस कॉडिनेटर ने बताया कि नेशनल जल जीवन मिशन एवं डिपार्टमेंट ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन के संयुक्त सहयोग से अंतर-राज्यीय ग्राम स्तर सर्वेक्षण आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुंगेर विश्वविद्यालय व विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हज़ारीबाग झारखंड को टीम शामिल होगी. टीम द्वारा चिन्हित ग्रामीण क्षेत्रों में पांच दिवसीय आवासीय अंतर-राज्यीय गांवों का सर्वेक्षण करेगी. यह सर्वेक्षण 15 जनवरी के बाद प्रारंभ होगा. कुलपति ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक सामाजिक आर्मी है. वे समाज के सेवा का कार्य कर अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं. 11 सदस्य टीम अब शोध कार्य एवं सर्वेक्षण कार्य में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह विश्वविद्यालय के लिए एक गर्व की बात है. मौके पर मौके पर डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय, एनएसएस कार्यालय कर्मी सौरभ शांडिल्य और सुमंत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

