मुंगेर : बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ शाखा मुंगेर की एक बैठक रविवार को जयप्रकाश उद्यान में हुई. उसकी अध्यक्षता सुनीता कुमारी ने की. मौके पर राज्याध्यक्ष सह एपवा नेत्री सरोज चौबे मौजूद थे.
बैठक में आगामी 11 नवंबर को दिल्ली स्थित संसद भवन पर आयोजित धरना की सफलता को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. कहा गया कि आज गरीबों पर तरह-तरह के कानून जबर्दस्ती लादे जा रहे हैं. उससे लोग परेशान हैं. नोटबंदी मात्र एक छलावा है. कालाधन विदेशों से वापस नहीं लाया गया और किसी के खाते में नहीं डाला गया. यह धोखा है. जिससे गरीब और गरीब होते जा रहे हैं.
बैठक में 1250 में दम नहीं 18,000 से कम नहीं, सभी मानदेय कर्मी को सरकारी सेवक घोषित करो, सभी रिक्त पदों पर नियमित बहाली करो का नारा दिया. बैठक में आगामी 11 नवंबर को संसद के समक्ष धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर सतीश प्रसाद सतीश, राम विलास रमण, रंजन कुमार, संजु कुमारी, आरती देवी, ललिता देवी, संध्या देवी, मुन्नी देवी सहित अन्य मौजूद थीं.
