10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

102 एंबुलेंस चालकों का हड़ताल रहा जारी, परेशान हो रहे मरीज व परिजन

श्रम अधिनियम के तहत वेतन एवं अन्य सुविधा दिया जाये एवं अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त भुगतान किया जाये.

– स्वास्थ्य विभाग ने दिया वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश

मुंगेर

तीन सूत्री मांग को लेकर बिहार राज्य 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के अह्वान पर जिले के 102 एंबुलेंस चालक और ईएमटी अपने राज्यव्यापी हड़ताल को लेकर दूसरे दिन गुरूवार को भी हड़ताल पर रहे. एंबुलेंस हड़ताल के कारण जहां सदर अस्पताल में मरीज रेफर होने के दौरान परेशान रहे. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एजेंसी को इसके लिये वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

संघ व एजेंसी के बीच वार्ता विफल, जारी रहेगा हड़ताल

102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ जिला ईकाई के अध्यक्ष किशोर रमेश मूर्ति, सचिव सदानंद कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, मीडिया प्रभारी सोनू कुमार सिंह ने बताया उनकी तीन मांग हैं. जिसमें श्रम अधिनियम के तहत वेतन एवं अन्य सुविधा दिया जाये एवं अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त भुगतान किया जाये. हर माह वेतन देने का समय निर्धारित किया जाए. साथ ही सभी कर्मचारियों को पे-स्लीप दिया जाये और गाड़ी खराब होने पर ससमय मरम्मत कराया जाए है. उन्होंने बताया कि गुरूवार को एजेंसी द्वारा पटना में संघ को वार्ता के लिये बुलाया गया था. जिसे लेकर बिहार के सभी 38 जिलों से दो-दो प्रतिनिधि इस वार्ता में शामिल होने गये थे. इस दौरान विशेष रूप से श्रम अधिनियम के तहत वेतन एवं अन्य सुविधा दिये जाने पर विशेष रूप से चर्चा किया गया. जिसमें एजेंसी द्वारा इसके लिये समय मांगा गया. जिसपर संघ पर लिखित में आश्वासन मांगा गया, लेकिन एजेंसी द्वारा लिखित आश्वासन नहीं दिया गया. जिसके कारण वार्ता विफल रही. वहीं अपने मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस चालक तथा ईएमटी का हड़ताल जारी रहेगा.

स्वास्थ्य विभाग ने एजेंसी को वैकल्पिक व्यवस्था का दिया निर्देश

102 एंबुलेंस चालकों व ईएमटी के हड़ताल के कारण मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर सिविल सर्जन द्वारा एजेंसी को वैक्लपिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जिसके लिये एजेंसी को पत्र दिया गया है. सिविल सर्जन द्वारा एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि 102 एंबुलेंस सेवा आपात सेवा है. इसे बाधित नहीं किया जा सकता. ऐसे में एजेंसी स्वास्थ्य विभाग के सभी एंबुलेंस की चाबी हड़ताली चालक से लिये जाने तथा एंबुलेंस परिचार के लिये वैक्लपिक व्यवस्था किया जाये.

———————————

बॉक्स

———————————

102 एंबुलेंस हड़ताल ने बढ़ायी मरीजों की परेशानी

मुंगेर – 102 एंबुलेंस चालकों व ईएमटी के बुधवार से ही हड़ताल पर चले जाने के कारण अब मरीजों के लिये मुश्किलें बढ़ गयी है. हाल यह है कि सदर अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों को रेफर किये जाने की स्थिति में सरकारी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है. जबकि हड़ताल के कारण अब प्राइवेट एंबुलेंस चालक भी मरीजों से मनमाना राशि वसूल रहे हैं. जिससे मरीज परेशान हैं. गुरूवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो मरीजों को रेफर किया गया, लेकिन 102 एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण दोनों मरीजों को प्राइवेट एंबुलेंस से भागलपुर जाना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel