18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापरवाह सीएचओ व एएनएम का कटा वेतन

लापरवाह सीएचओ व एएनएम का 10 प्रतिशत कटा वेतन

मुंगेर.

जिले में संचालित 27 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अप्रैल माह से पांच अगस्त के बीच एनसीडी स्क्रीनिंग शून्य पाये जाने के बाद सिविल सर्जन ने संबंधित एचडब्ल्यूसी के सीएचओ तथा एएनएम के अगस्त माह के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती कर दी है.

सिविल सर्जन डाॅ रामप्रवेश ने बताया कि मंगलवार को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ व एएनएम के साथ समीक्षा बैठक की गयी थी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 27 एचडब्ल्यूसी पर अप्रैल से पांच अगस्त के बीच एनसीडी स्क्रीनिंग, फॉलोअप तथा ट्रीटमेंट में शून्य उपलब्धि है. जो यहां के सीएचओ व एएनएम के कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है. निर्देश के बावजूद एएनएम द्वारा एनसीडी में शून्य उपलब्धि पाया जाना उच्चाधिकारियों के निर्देश का उल्लंधन, कार्य में लापरवाही, स्वेच्छाचारी आचरण के साथ अनियमित कार्य प्रणाली का द्योतक है. जिसे लेकर संबंधित 27 एचडब्लूसी के सीएचओ तथा एएनएम के अगस्त माह के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती गयी है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि एक माह के अंदर एनसीडी स्क्रीनिंग, फॉलोअप तथा ट्रीटमेंट का निर्देशानुसार क्रियान्वयन कर लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्वित करें, अन्यथा विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

इन एचडब्ल्यूसी के सीएचओ व एनएएम का कटा वेतन

असरगंज – चापाबरियारपुर – गांधीपुर एवं घोरघट

धरहरा – दरियापुर, माताडीह, मानगढ़, औड़ाबगीचा

जमालपुर – विजयनगर, बांक, सिंधिया

खड़गपुर- दरियापुर-1, मंझगांय, रतैठा, रमनकाबाद, धपड़ी, हथिया

सदर प्रखंड – बाहाचौकी, पीड़ पहाड़, सीतलपुर, शंकरपुर, कटरिया

संग्रामपुर – चंडकी, मनिया, कुमरसार

तारापुर – मानिकपुर

टेटियाबंबर – गनौली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel