मुंगेर ———————– मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच-80 पर बुधवार की सुबह हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकत्सकों ने दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर सूचना पर ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिलकर घटना की जानकारी ली. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह एनएच-80 पर हेमजापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर चांदटोला में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाय दुकान पर चाय पी रहे लोगों को धक्का मार दिया. जिसमें सुंदरपुर चांदटोला निवासी 50 वर्षीय सुरेश महतो, झड़ी रजक, महेश मांझी, भगत महतो के अलावा कोचिंग जा रही अंजली कुमारी, संध्या कुमारी सहित एक अन्य बच्ची घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वैगनआर वाहन को दौड़ कर पकड़ लिया और थाना को सूचना दी. सूचना पर पहुंची हेमजापुर थाना की पुलिस वाहन को जब्त कर लिया. जबकि सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सुंदरपुर निवासी झाड़ी रजक को हायर सेंटर रेफर कर दिया. दूसरी घटना सुंदरपुर और बाहाचौकी के बीच दुर्गापुर के समीप घटित हुई. जहां एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी रौलर से जा टकराई. इस दुर्घटना में लखीसराय जिले के विद्यापीठ इंगलिश निवासी मो.तस्लीम, उसका भाई मो.जफीर और मो.गुड्डू घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लखीसराय निवासी मो.तस्लीम को हायर सेंटर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

