हवेली खड़गपुर/बरियारपुर/असरगंज. जमीनी विवाद संबंधी मामलों के निबटारे को लेकर शनिवार को खड़गपुर एवं बरियारपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया. जहां सीओ एवं थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति कराते हुए खड़गपुर में आधे दर्जन, बरियारपुर में तीन एवं असरगंज में एक मामले का निष्पादन किया, जबकि शेष मामलों में दोनों पक्षों को नाेटिस जारी करते हुए शांति बनाये रखने का निर्देश दिया गया.
हवेली खड़गपुर :
भूमि विवाद मामले के निपटारे को लेकर खड़गपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया. जहां प्रभारी अंचलाधिकारी उमेश शर्मा एवं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की उपस्थिति में जमीन विवाद से संबंधित आधे दर्जन मामलों का निष्पादन किया गया. जानकारी देते हुए प्रभारी अंचलाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार में एक भी मामले नहीं आये, जबकि पुराने मामले के कुल आधे दर्जन मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों के बीच सहमति से किया गया. शेष बचे मामलों की सुनवाई अगले जनता दरबार में की जाएगी. मौके पर राजस्व कर्मचारी वरुण कुमार सहित अंचलकर्मी मौजूद थे.बरियारपुर :
बरियारपुर थाना परिसर में आपसी समझौते के आधार पर जमीनी विवाद मामले के निपटारा को लेकर सीओ रवीना गुप्ता के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में कई मामलों की सुनवाई की गयी, जबकि कई नए मामले भी आये. जिसमें तीन मामले का निष्पादन किया गया. सुनवाई के दौरान सीओ ने बताया कि फतेहपुर बिंदादियारा निवासी पलकधारी मंडल बनाम हीरालाल मंडल के बीच जबरन जमीन पर कब्जा, सीतारामपुर नजिरा निवासी निर्मला देवी ने बानो सिंह पर जमीनी विवाद एवं फतेहपुर गनगनिया निवासी बैद्यनाथ मंडल ने वकील मंडल पर जमीनी विवाद का लाया था. इन तीनों मामलों में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता कराकर मामले का निष्पादन कर दिया गया. मौके पर एसआइ पूजा कुमारी, अंचलकर्मी सुजीत कुमार, मनीष कुमार सहित फरियादी मौजूद थे.असरगंज :
असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. असरगंज थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में तीन मामलों की सुनवाई की गयी, जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गया और एक नया मामला दर्ज किया गया. सुनवाई के दौरान अमैया गांव के मुकेश कुमार एवं जयकरण बिंद के मामले में नापी का आदेश देते हुए मामले का निष्पादन किया गया. जबकि दुलहर गांव निवासी गीता देवी पति विलास यादव, रीता देवी पति परमानंद यादव के विवाद में अंचल कार्यालय में अतिक्रमण वाद दायर करने की बात कही गयी. वहीं सादपुर गांव के बिंदेश्वरी पंजियारा एवं संजीव कुमार के मामले में मूल दस्तावेज का अवलोकन करने के बाद मामले का निष्पादन करने की बात कही गयी. इधर बैजलपुर के राजेंद्र सिंह के बंटवारे में नया मामला दर्ज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है