Motihari news :रक्सौल.राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव संतोष कुमार जायसवाल ने सोमवार को रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के आदापुर प्रखंड अंतर्गत पार्टी के प्रखंड कार्यालय पर युवा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संदेश को प्रत्येक युवा तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर आदापुर पहुंचे राजद के राष्ट्रीय सचिव संतोष कुमार जायसवाल ने कहा कि आज केन्द्र और राज्य सरकार की अनदेखी के कारण युवा परेशान है. सरकारी नौकरी का फॉर्म नहीं निकल रहा है, जो फॉर्म निकल भी रहा है उसका पेपर लीक हो जा रहा है. युवाओं के जीवन के साथ सरकार मजाक कर रही है. ऐसी स्थिति में महागठबंधन की सरकार के दौरान नौकरी को लेकर जो भी फैसले उप मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव के द्वारा लिया गया, वह अपने आप में मिसाल है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी समाज के हर तबके का ख्याल रखती है और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार को लेकर अपने कार्यक्रम बनाती है. माई बहिन योजना का जो विजन तेजस्वी यादव के द्वारा लाया गया है, इसको कई राज्य की सरकार कॉपी कर रही है. राष्ट्रीय सचिव श्री जायसवाल ने कहा कि युवाओं के कोई हितकर हो सकता है वह नेता प्रतिपक्ष है. ऐसे में आप सभी पार्टी से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए विधानसभा स्तर पर राजद को मजबूत करने का काम करें. वहीं इस दौरान युवाओं की समस्या भी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव के द्वारा सुनी गयी और उसका समाधान किया गया. मौके पर छात्र राजद के जिला अध्यक्ष राकेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष जफर इकबाल, उमाशंकर यादव, राजीव रंजन गुप्ता, मुमताज आलम, शाहिद नवाब सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

