Motihari: रक्सौल. जेन-जी आंदोलन के दौरान वीरगंज महानगरपालिका कार्यालय भवन में हुई आगजनी और लूटपाट की घटना में संलग्न एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान पर्सा जिले के विन्दवासिनी गांवपालिका–5 बडसौरा निवासी तथा वीरगंज महानगरपालिका–10 अशोकवाटी में किराए पर रह रहे 22 वर्षीय सुधीर पटेल के रूप में हुई है. नगर प्रहरी प्रमुख हरि भुसाल के नेतृत्व में गई टीम ने रविवार को पटेल को लूटे गए विभिन्न सामानों के साथ पकड़ा है. गिरफ्तारी के दौरान पटेल के पास से 9 कंप्यूटर हार्ड डिस्क, 3 कैमरे, 9 डेस्कटॉप मॉनिटर, 1 सीपीयू, कई केबल और अन्य विद्युत उपकरण बरामद किए गए हैं. नगर प्रहरी प्रमुख भुसाल ने बताया कि पटेल को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए वडा प्रहरी कार्यालय बिर्ता को सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

