Motihari: छौड़ादानो : दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में एक पैंतीस वर्षीय व्यक्ति की पोखर के पानी में डूब जाने से मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक तूफान राय नरकटिया पछेयारी टोला का रहनेवाला था. वह सरेह में खेती का काम करने गया था. इसी दौरान शौच के बाद वह पोखर किनारे गया था. जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब कर मर गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना दरपा पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने घटना की पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

