Motihari: मोतिहारी. जिला स्कूल के सभागार में बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के तहत जिले के विज्ञान शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस कार्यशाला में तीन अनुमंडल क्रमशः मोतिहारी, चकिया एवं अरेराज के विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक भाग लिए. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अखिल वैभव ,जिला समन्वयक डा. विनय पांडेय एवं जिला अध्यक्ष नवल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम का मुख्य विषय खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन था.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी उदित नारायण साहू ने परियोजना पर विस्तृत जानकारी दी. अन्य साधन सेविंग में विजय कुमार, जितेंद्र कुमार चौधरी ,डा. कीर्ति कुमारी, कुमकुम कुमारी आदि ने परियोजना पर विस्तार से चर्चा की. मंच का संचालन मुन्ना कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव मुनीलाल ठाकुर ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

