Motihari: मोतिहारी.
सदर प्रखंड के निर्वाचन सभागार में मतदाता सूची को डिजिटल रूप में अपडेट करने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ. सतेंद्र पराशर ने बताया कि आधार कार्ड को प्रमाणीकरण के रूप में मानते हुए कुल लगभग 3 लाख 39 हजार मतदाताओं की सूची को ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है. यह कार्य एक विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है, जो लगभग एक महीने तक चलेगा. डॉ. पराशर ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और अद्यतन बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके. इस कार्य में तकनीकी कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गयी है, जो प्रतिदिन निर्वाचन सभागार में उपस्थित होकर डाटा एंट्री का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची के डिजिटलीकरण से मतदाताओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी और भविष्य में सुधार या संशोधन की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी. प्रशासन इस पूरे कार्य को गंभीरता और संवेदनशीलता से करवा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

