Motihari: मोतिहारी.
जिले के सदर प्रखंड के बरदाहा पंचायत स्थित सरैया गांव के मुसहर टोला में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करना था. इस अवसर पर महिला एवं बाल निगम के जिला परियोजना प्रबंधक वीरेंद्र राम, जिला मिशन समन्वयक निधि कुमारी, जेंडर विशेषज्ञ निर्भय कुमार तथा बाल रक्षा भारत के जिला समन्वयक हमीद राजा उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और हर नागरिक का वोट एक महत्वपूर्ण अधिकार है. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर एक मजबूत लोकतंत्र की नींव रखें. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं जिन्होंने मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

