मायके वालों ने कहा, ससुराल वाले दहेज में मांग रहे थे दस लाख सोनम ने मां से की थी फोन पर बात, हत्या की जतायी थी आशंका मोतिहारी . लखौरा थाने के गोलापकड़िया गांव में एक महिला की हत्या कर दी गयी. उसका शव नदी किनारे फेंका मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को बरामद किया. मृतका सोनम देवी (40) गोलाकपड़िया निवासी नवीन मिश्रा की पत्नी थी. उसका मायके इब्राहिमपुर में है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के मायके वालों ने सोनम की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया. मृतका के भाई विद्या भूषण पाण्डेय ने बताया कि सोनम के ससुराल वाले दस लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. शुक्रवार शाम चार बजे के आसपास सोनम ने अपनी मां के पास फोन कर बात की थी. उसने मां को अपनी हत्या की आशंका भी जतायी थी. पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.मामले की छानबीन की जा रही है. बता दे कि सोनम के दो बच्चे एक उज्जवल कुमार व दुसरा लड्डृ गोपाल है. सोनम की शादी वर्ष 2008 में नवीन मिश्रा के साथ हुई थी. उसके दोनों बच्चों ने भी अपने पिता पर मां के साथ मारपीट करने की बात ननीहाल वालों से बतायी है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पासवान ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

