मधुबन. एनएच 227 स्थित भवानी फ्यूल सेंटर पर खड़ी महिला को एक कार चालक ने रविवार को ठोकर मार दिया, जिससे महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृत महिला थाना क्षेत्र के लाही गांव के रामपुकार सहनी की 55 वर्षीय पत्नी पूनम देवी है. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार पूनम देवी अपने पति रामपुकार सहनी व पुत्र रामलाल कुमार सहनी के साथ इलाज कराने मधुबन आयी थी. महिला का पुत्र व पति बाइक में तेल डलवा रहा था. महिला कुछ दूर आगे खड़ी थी. इसी दौरान एक कार महिला को मार दी, जिसके बाद कार चालक कार लेकर भागने में सफल रहा. गंभीर रूप से जख्मी महिला को उसके पति-पुत्र व अन्य स्थानीय लोगो बगल के अस्पताल में लेकर गये, जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण अन्यत्र इलाज कराने की सलाह दी गयी. जिसके बाद पीड़ित महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि ठोकर मारने वाली गाड़ी की पहचान सीसीटीवी कैमरे के आधार पर की जा रही है. परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

