12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: छापेमारी के दौरान महिला की मौत, पुलिस पर हत्या का आरोप

राजकररिया के वार्ड नंबर आठ के नयागांव में पुलिस छापेमारी के दौरान एक महिला की मौत हो गई.

Motihari: पहाड़पुर (पूचं).थाना क्षेत्र के राजकररिया के वार्ड नंबर आठ के नयागांव में पुलिस छापेमारी के दौरान एक महिला की मौत हो गई. उसकी पहचान गांव के योगेन्द्र महतो की पत्नी बचिया देवी (55) के रूप में की गई है. घटना गुरुवार की रात की है. जानकारी के अनुसार पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाना पुलिस की एक टीम बाइक चोरी के मामले के आरोपी बचिया देवी के पुत्र सत्येन्द्र कुमार महतो की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार देर रात छापेमारी करने पहुंची थी. वहां संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत हो गई. इस दौरान आरोपी भी वहां से फरार हो गया.

मृतका के दूसरे पुत्र अरविंद कुमार महतो ने बताया कि नौतन थाना पुलिस गुरुवार रात करीब 12 बजे रात में घर पहुंची. मां को पकड़ सीढ़ी से धक्का दे दिया. सीढ़ी से नीचे गिरने से मां की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों की चीख पुकार पर ग्रामीण इकट्ठा हुए. यह देख पुलिस टीम वहां से भाग खड़ी हुई. लोगों ने पुलिस को खदेड़ा भी. परिजनों का आरोप है कि नौतन थाना पुलिस पहाड़पुर पुलिस को बिना सूचना दिए ही छापेमारी करने पहुंची थी. बचिया देवी प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी सिसवा पैक्स कमेटी की सदस्य थी. हाल ही में निर्वाचित हुई थी. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया है. शुक्रवार सुबह होते-होते जितनी मुंह उतनी बातें होने लगीं.

कोट-

शव को शुक्रवार सुबह करीब 03 बजे ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. प्रथम दृष्टया महिला की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.

अजय कुमार, थानाध्यक्ष, पहाड़पुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel