Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के दरोगा टोला मोहल्ला में गैस सिलेंडर में आग लगने एक महिला की मौत हो गई. घटना बुधवार सुबह की है. मृतका मृतिका का पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के वेदीवन मधुबन गांव निवासी स्व. हरेंद्र नाथ पांडेय की 75 वर्षीय पत्नी कृपा देवी के रूप में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार मृतका अपने पुत्री व दामाद पीपराकोठी थाना के ढेकहां गांव निवासी शैलेंद्र कुमार मिश्रा के साथ दारोगा टोला स्थित एक किराए के मकान में रहती थी. बुधवार सुबह में पानी गर्म करने के लिए गैस सिलेंडर जला रही थी. इसी दौरान वह आग के चपेट में आ गई. परिजनों ने आनन – फानन में निजी डॉक्टर के यहां ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

