17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 323 केंद्रों पर एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद

जिले में एक अप्रैल से सरकारी केंद्रों पर गेहूं की अधिप्राप्ति शुरू होगी. सरकार किसानों से 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं की अधिप्राप्ति करेगा.

मोतिहारी.जिले में एक अप्रैल से सरकारी केंद्रों पर गेहूं की अधिप्राप्ति शुरू होगी. सरकार किसानों से 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं की अधिप्राप्ति करेगा. इसको लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. जो किसान सरकारी दर पर अपना गेहूं बेचना चाहते हैं. उन्हें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है. जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रिंस अनुपम ने बताया कि गेहूं अधिप्राप्ति के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप खरीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, पैक्स व व्यापार मंडलों को जरूरी निर्देश दिया गया है. गेहूं खरीद के लिए 323 समितियों का चयन हुआ है. बताते चले कि जिले में गेहूं खरीदारी का कार्य 15 जून तक चलेगा. इस बार अधिक गेहूं की खेती हुई है. पिछले वर्ष के आंकड़ा देखें तो लक्ष्य के अनुरूप गेहूं की खरीद नहीं हुई थी. पिछले वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो सहकारिता विभाग के द्वारा गेहूं बेचने को लेकर किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाए गए थे. इसके बावजूद भी लक्ष्य के एक चौथाई भी गेहूं की खरीद नहीं हो सकी थी. ऐसे होगी समितियों की मॉनीटरिंग खरीद पूरा करने के लिए संबंधित समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रिंस अनुपम ने कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर वजन मापक यंत्र के साथ ही नमी जांच मशीन भी उपलब्ध होना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही क्रय केंद्रों पर अधिकारियों द्वारा खरीदारी की निगरानी की जाएगी. केंद्रों का सक्षम अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा. इसके बाद सभी क्रय केंद्रों को लॉट वार खरीदारी करनी होगी. जिसकी रिपोर्ट भेजनी आवश्यक होगी. इसके साथ ही क्रय केंद्रों का जिला के अधिकारियों द्वारा नियमित जांच के साथ ही औचक निरीक्षण भी किया जाएगा. इसमें किसान द्वारा बेचे गए गेहूं की गोदामों में वजन व किसानों को पैसा मुहैया कराने की पंजियों की जांच की जाएगी. इस बार भी निबंधित किसानों से ही गेहूं की खरीद होगी. न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपये बढ़ा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में अधिप्राप्ति की घोषित नयी व्यवस्था के तहत रैयत एवं गैर रैयत किसानों से अधिप्राप्ति की अधिकतम सीमा समाप्त कर दी गयी है. भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्रों को जिला अंतर्गत किसी भी किसान से गेहूं अधिप्राप्ति करने की अनुमति दी गयी है. सरकार द्वारा जिला को 13000 एमटी का लक्ष्य दिया गया है. उसे शत-प्रतिशत हासिल करने को कहा गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एक अप्रैल से 15 जून तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद करने की अधिसूचना भी जारी कर दी है. फसल खरीद की पूरी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से पूरी की जाएगी. प्रति वर्ष बढ़ी गेहूं की कीमत • 2021 में 1900 रुपए प्रति क्विंटल • 2022 में 2015 रुपये प्रति क्विंटल • 2023 में 2125 रुपये प्रति क्विंटल • 2024 में 2275 रुपए प्रति क्विंटल • 2025 में 2425 रुपए प्रति क्विंटल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel