12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगैर ट्रेड लाइसेंस के पानी का हो रहा कारोबार

पानी जीवन के लिए सबसे अहम है जो इन दिनों सेहत से खिलवाड़ करते हुए कारोबारियों के कमाई का जरिया बनता जा रहा है.

सच्चिदानंद सत्यार्थी, मोतिहारी

पानी जीवन के लिए सबसे अहम है जो इन दिनों सेहत से खिलवाड़ करते हुए कारोबारियों के कमाई का जरिया बनता जा रहा है. तभी तो यह धंधा शहर से लेकर गांव तक खूब फल फूल रहा है. करीब 20 लीटर के डिब्बा बंद पानी जार प्रतिदिन केवल मोतिहारी शहर के करीब 150 कारोबारी द्वारा घरों, व्यवसायिक स्थलों, दफ्तरों, संस्थाओं, प्रतिष्ठानों तक पहुंचाया जाता है. कई कारोबारी सीधे बोरिंग का पानी जार (डब्बा) में ठंडा कर भरने के बाद बेच दे रहे हैं. टंकी में पानी ठंडा करने के लिए लगे तांबे के क्वायल की भी सफाई प्रतिदिन नहीं होती जिसमें जंग व गंदगी भी लगा रहता है. जार पर न तो पैकिंग का डेट नहीं लिखा जाता है. कारोबार के लिए जिन विभागों से अनुमति अनिवार्य है, उनमें नगर निगम, नगर पंचायत बीआइएस, पीएचइडी, नगर निगम खाद्य जांच एजेंसी शामिल है. संचालक लाइसेंस के चक्कर में नहीं पड़, सीधे कारोबार कर रहे हैं. सरकारी स्तर से पेयजल आपूर्ति प्लांट की जांच नहीं की जाती है. वर्तमान में जार के माध्यम से जो पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, उसका अधिकांश प्लांट मापदंड का पालन नहीं कर रहा है.

पानी गुणवत्ता जांच का कोई सिस्टम नहीं, सेहत पर बुरा असर

जानकारों की मानें तो 90 फीसदी जार के पानी में प्लास्टिक के कण व सूक्ष्म जीव होते हैं. अधिकांश कारोबारियों के यहां पानी की गुणवत्ता जांच का कोई सिस्टम नहीं होता. . पीएचईडी से मिली जानकारी के अनुसार बोतल बंद पानी का टीडीएस 60 से 70 जबकि चापाकल का 500 से 2000 टीडीएस होना चाहिए पानी कारोबारी को टीडीएस मापने वाला यंत्र साथ रखना चाहिए.जो नहीं रखते हैं.

जिल में 30 लाख से अधिक का प्रति दिन कारोबार

जार में पानी सप्लाई करने का प्रतिदिन का कारोबार 30 लाख से अधिक बताया जाता है. पानी ढोने वाले अधिकांशत: सहरसा, सुपौल मधुबनी आदि के होते हैं जिन्हें प्रति जार 20 रुपये पर 10 रुपये कमीशन मिलता है . खरीदारों को पानी के एवज में पक्की रसीद नहीं दी जाती है. टीडीएस नहीं लिया जाता. इससे सरकार को राजस्व की क्षति होती है. उपभोक्ताओं से प्रति जार भीषण गर्मी में 25 से 30 रुपये लिया जाता है.

प्लांट संचालन के लिए अनिवार्य मापदंड

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआइएस) ने ड्रिंकिंग वॉटर और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के लिए मानक तय कर रखा है. पानी में टीडीएस की मात्रा जीरो से 500 पार्ट्स प्रति मिलियन (पीपीएम) होनी चाहिए. पीएच लेवल 6.5 से 7.5 होना चाहिए. वाटर प्लांट लगाने के लिए 1500 वर्ग फीट का प्लांट जरूरी है. प्लांट में साफ- सफाई के साथ यूवी ट्रीटमेंट, माइक्रोन, गार्नेट फिल्टर, ओजोनाइजेशन जरूरी है. कर्मचारी साफ कपड़े के साथ हाथ में ग्लव्स, सिर पर कवर कैप, पैर में प्लास्टिक का जूता पहनेंगे.

एक भी कारोबारी के पास निगम का ट्रेड लाइसेंस नहीं

नगर निगम मोतिहारी में पानी कारोबार से जुड़े एक भी संचालक के पास वर्ष 2024- 25 का ट्रेड लाइसेंस नहीं है और न किसी ने आवेदन दिया है. विभाग के अनुसार पिछले साल करीब 30 – 40 कारोबारियों ने ट्रेड लाइसेंस लिया था. बगैर ट्रेड लाइसेंस व मानक के पानी का कारोबार करना गलत है.

क्या कहते हैं अधिकारी

निजी स्तर पर डिब्बा बंद (जार) पेयजल आपूर्ति करने वालाें प्लांट वालों को निगम व नगर पंचायत से ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है. उपभोक्ताओं को सही टीडीएस और जार के साफ सफाई के साथ पानी उपलब्ध कराना है.निगम टीम गठित कर कारोबारियाें के पानी गुणवत्ता व ट्रेड लाइसेंस की जांच करायेगी. किसी भी स्तर पर दोषी पाये जाने पर कार्रवाई तय है.

सौरव सुमन, नगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel