Motihari : मोतिहारी. विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को रामनवमी के अवसर पर हनुमान गढी हनुमान मंदिर से हाथी, घोडा, राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, अश्व मेघ यज्ञ के घोडा विजय स्तंभ के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा मे काफी संख्या मे महिलाएं भी शामिल थी. रास्ते भर लोगो ने शोभा यात्रा का फूल माला से स्वागत किया. यात्रा प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट के अनुसार हनुमान गढ़ी से निकलकर हिन्दी बाजार पंचमनदिर ज्ञान बाबू चौक मेनरोड होते हुए मीनाबाजार नगर थाना चौक होते हुए पुनः धर्मसमाज होते हुए हनुमान मंदिर मे समापन हो गया, जंहा श्री राम खिंचाई का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंगदल के उद्धेश्य गुप्ता हेमनत कुमार जितेन्द्र कुशवाहा और राहुल सिंह कर रहे थे. वंही विहिप के तरफ से देवेन्द्र कुमार सिंह धर्मेन्द्र सर्राफ, संतोष श्रीवास्तव, संजय पटेल, राजीव रत्न अधिवक्ता कर रहे थे. दूर्गा वाहिनी का नेतृत्व प्रियंका नागवंशी कर रही थी. वहीं मौके पर उपस्थित विहिप के बिहार झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने कहा कि राम ही इस देश राष्ट्र है और हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम के आदर्शो का पालन करना चाहिए. उन्होने कहा कि हमे जात पात से उपर उठकर हमेशा राष्ट्र की अखण्डता एकता के लिए कार्य करना चाहिए. प्रियंका नागवंशी ने कहा कि हमे समय समय पर ऐसे अनुषठानो मे सनातनी होने का एकजुटता दिखाना चाहिए तथा महिलाए को भी राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर सडको पर उतरना चाहिए. मौके पर भाजपा नेता सह उद्योगपति यमुना सीकरीया, बादल कुमार, जैकी गुप्ता, अंकित कुमार, अंकित श्रीवास्तव, अवनीश कुमार, महंथ बिगन दास, धुरूव मिश्रा, आनन्द प्रकाश, शेखर पांडेय, रतनेश सिंह, मनीष कुमार अधिवक्ता, धीरेन्द्र ठाकूर, गुडु सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है