Motihari: मोतिहारी. वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर डीइओ कार्यालय में शुक्रवार को वंदे मातरम् सामूहिक गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीईओ राजन कुमार गिरी ने की.कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम् का सामूहिक गायन एम जे के कन्या इंटर कालेज की संगीत शिक्षिका रत्न प्रिया व विवेक शिरोमणि के नेतृत्व में हुआ. डीईओ ने सिया ,अरुचि,प्राची,साक्षी,सोनी, नव्या ,रानी आदि छात्राओं के द्वारा की गई प्रस्तुति की सराहना की.इस कार्यक्रम में डीपीओ एस एस ए प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता,राजीव कुमार, अमित सिंह, रविकांत, अजय राय,मिथिलेश कुमार, अस्मत अली,विनोद चौधरी,शनि श्रीवास्तव,डीपीएम शिव कुमार,उमाशंकर , पिनाक शंकर आदि उपस्थित थे.
इधर
एलएनडी कॉलेज के स्वामी विवेकानंद सभागार में भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार सिंह ने कहा कि देश को एकसूत्र में बांधने में वंदे मातरम् गीत का अतुलनीय योगदान है. इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार ने वंदे मातरम् गीत के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाते हुए कहा कि बंकिम चंद्र चटर्जी ने आनंद मठ नामक पुस्तक में इस गीत को संकलित किया. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रविरंजन सिंह ने स्वयंसेवकों को बताया कि वंदे मातरम् गीत को 1896 में रविन्द्र ठाकुर टैगोर ने कलकत्ता के कांग्रेस अधिवेशन में सर्वप्रथम प्रस्तुत किया. मंच संचालन पूर्व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अरविंद कुमार ने किया. मौके पर मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमा, प्रो राकेश रंजन कुमार, डॉ ज़ौवाद हुसैन, डॉ के के कृष्णा, डॉ दीपक कुमार, डॉ कुमारी मनीषा, डॉअनीता कुमारी, डॉ बबीता कुमारी, डॉ के के सिन्हा, डॉ प्रिय रंजन झा, डॉ मधुलिका,डॉ कस्तूरी,प्रधान सहायक राजीव कुमार, सहित सौरभ, आर्या,शिवानी,अदिति,विराज पांडेय,शैलेन्द्र कुमार, गुलशन कुमार, सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

