24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल व उपाधीक्षक के क्लिनिक में तोड़फोड़ व आगजनी

बेहोश मजदूरों के इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर गुस्साये लोगों ने ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. ऐंबुलेंस में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी.

सिकराहना.बेहोश मजदूरों के इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर गुस्साये लोगों ने ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. ऐंबुलेंस में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी. जब मरीज लेकर ग्रामीण वहां पहुंचे तो अस्पताल में डॉक्टर नदारद थे. इमरजेंसी वार्ड में दाखिल कर लोगों ने ऑक्सीजन चढ़ाने की बात कही तो कोई कर्मी उपलब्ध नहीं था. कुछ स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे तो वे भी लोगों के गुस्सा को देख अस्पताल छोड़ फरार हो गये. इसके बाद चार लोगों के मौत से गुस्साए लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ किया. परिसर में खड़ी दो एंबुलेंस में तोड़फोड़ की गयी. वहीं एक एंबुलेंस में शरारती तत्वों ने आग लगा दी. इसके बाद अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसके गुप्ता के निजी क्लीनिक पर जमकर तोड़फोड़ किया गया. घर के शीशों को पत्थर बरसा कर नुकसान पहुंचाया गया. घटना के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहीं और मरीज परेशान रहे. कई मरीज बगैर इलाज के वापस लौटे. शव को सड़क पर रखकर किया जाम

गुस्साये लोगों ने शवों को ढाका मोतिहारी पथ में में अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप सड़क पर रख कर यातायात बाधित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ निशा, डीएसपी अशोक कुमार, एसएचओ अभिनंदन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति नियंत्रित न होते देख अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस टीम को बुलाया गया.बाद में हल्का लाठी चार्य किया गया. पत्थर बरसाने की घटना में एएसआई रमन जी पासवान एवं महिला सिपाही बिंदु देवी घायल हो गये .उसके बाद पुलिस ने तीन मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने मोतिहारी रवाना किया.

पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार

चार मृतकों में एक अबु बकर के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाया. सिकराहना एसडीओ निशा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद ही सरकारी सहायता का लाभ मिलेगा.

डीएम-एसपी ने लिया घटना का जायजा

इधर घटना की सूचना पर डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. डीएम ने घटना की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि कोई भी घटना के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.

आश्रितों को मिला चार-चार लाख

इधर घटना के बाद आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से हरकत में दिखा. मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह राशि दी गयी. अपर समाहर्ता आपदा राजेश्वरी पाण्डेय ने बताया कि मानवी आधार उन्हें अन्य आवश्यक सामग्रियां जैसे कंबल आदि दिया जाए

सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम

सभी मृतकों को सदर अस्पताल लाया गया जहां शवों का पोस्टमार्टम हुआ और उसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. डॉ. हारून रशीद ने पोस्टमार्टम किया. मृतकों के परिजनों से मिलेंगी सांसद लवली आनंद

मोतिहारी . जिले के ढाका नगर परिषद अंतर्गत लहन ढाका में शौचालय का सेंटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा है.मौत की खबर सुन परिजनों से मिलने के लिए शिवहर सांसद लवली आनंद और पूर्व सांसद आनंद मोहन शुक्रवार को ढाका पहुंचेंगे .इस दौरान लहन ढाका जाकर परिजनों से मिलेंगे ,एक अन्य मौत को ले भलुआहीं भी जा सकते हैं.उक्त जानकारी जदयू सांसद के प्रतिनिधि सुभाष सिंह ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें