Motihari: बंजरिया. मुजफ्फरपुर – नरकटियागंज रेलखंड पर चैलाहां गुमटी के समीप बीच ट्रैक से बुधवार को बंजरिया थाना पुलिस ने एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव इस कदर क्षत विक्षत था कि पहचान करना कठिन था. बावजूद पुलिस सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यम से शव का पहचान करने में जुटी रही. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे खंड पर शव को देख स्थानीय लोगों ने बंजरिया पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर शिनाख्त के लिए रखा गया है. खबर प्रेषण तक शव का पहचान नहीं हो सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

