Motihari: मोतिहारी. सेंट्रल जेल मोतिहारी के विचाराधीन बंदी भोलु गुप्ता (32) की सदर अस्पताल में मौत हो गयी. वह रक्सौल के मैत्री पूल एसएसबी कैंप के पास का रहने वाला था. शराब की नशे में पुलिस ने 21 अक्तूबर को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा, जहां जेल के डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल के बाद जेल गेट से ही उसे प्राण रक्षार्थ बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. शुक्रवार की देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि भोलु अत्याधिक नशापान का आदि था. पुलिस उसे जेल लेकर आयी तो उसके दोनों हाथ-पैर कांप रहे थे. डॉक्टरों ने इलाज के लिए उसे जेल गेट से ही सदर अस्पताल भेज दिया था. इधर बंदी की मौत की सूचना पर नगर पुलिस ने पहुंच दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. मेडिकल बोर्ड में डा डा मुकेश कुमार कुशवाहा, डा रोहित कुमार व डाॅ अतरह हुसैन शामिल थे. नगर इंस्पेक्टर राजीव रजन ने बताया कि शव का पाेस्टमार्टम करा अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. उसके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

