Motihari: कोटवा. थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की लगातार हो रही घटनाओं ने इलाके के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है. सोमवार की सुबह व्याना-कोरवा निवासी अविनाश कुमार की मां टहलने के लिए कोटवा कदम चौक के समीप गई थीं. उसी दौरान सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए. इसी तरह की दूसरी घटना कोटवा बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप घटी, जहाँ भाजपा नेता अमित कुमार की मां सारधा देवी मॉर्निंग वाक कर रही थीं. इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से भी चेन छीन ली और मौके से भाग निकले. दोनों घटनाओं के बाद पीड़ित परिजनों ने कोटवा थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि कोटवा क्षेत्र में आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. महिलाओं को सुबह-शाम टहलने में डर लगने लगा है. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया की दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

