Motihari news: मधुबन. थाना क्षेत्र के पुंदर चौक पर एक ट्रैक्टर की ठोकर से दो छात्राएं जख्मी हो गयी. दोनो छात्रा पुंदर गांव की रहने वाली है, जो वाजितपुर स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जा रही थी. जख्मी छात्राओं की पहचान पुंदर गांव के उमेश प्रसाद की 9 वर्षीय पुत्री कंचन कुमारी व महेंद्र प्रसाद की 9 वर्षीय पुत्री खूशबू कुमारी के रूप में हुई है. दोनों छात्राओं को स्थानीय लोग मधुबन स्थित एक नर्सिंग होम भर्ती कराया गया है. ग्रामीण चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि दोनों छात्रा चौथी कक्षा की छात्रा थी, जो खतरे से बाहर है. वही घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.
रूपडीह में सड़क हादसे में युवक की मौत मामले में प्राथमिकी
मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतर्गत रूपडीह के पास ईट लदे ट्रैक्टर की ठोकर से रणधीर कुमार सिंह की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के पिता जितेंद्र कुमार सिंह ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि रणधीर घरेलू सामान खरीदने बाइक से गया था. इस दौरान ईट दले ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक में ठोकर मार दी. इलाज के लिए रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. बताते चलें कि 28 मार्च को रणधीर की सड़क हादसे में मौत हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है