Motihri news: मधुबन. गड़हिया पुलिस चोरी की एक बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश मधुबन थाना क्षेत्र के डीहूटोला गांव का सुभाष सहनी व चकिया थाना क्षेत्र के बारा गोविंद गांव का शिवम कुमार है.पुलिस ने बाइक चोरी की इनपुट पर पहले सुभाष सहनी को गिरफ्तार किया. सुभाष के निशानदेही पर शिवम के पास से चोरी की स्प्लेंडर बाईक बरामद किया गया है. गड़हिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार व अपर थानाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि तेतरिया से कुछ दिन पहले सुभाष ने बाइक चोरी करके शिवम को बेच दिया था.जिस बाइक को बरामद कर लिया गया है. सुभाष बाइक चोरी व आर्म्स एक्ट को मामले में पहले भी जेल जा चुका है.जिसके विरुद्ध मधुबन व पीपराकोठी थाने में प्राथमिकी दर्ज है.शिवम हाल ही बाईक चोरी व आर्म्स एक्ट के मामले कल्याणपुर से जेल जाने के बेल पर बाहर आया था.छापेमारी में गड़हिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार व अपर थानाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह समेत शशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है