मोतिहारी . जिले के अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में जख्मी दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. जानकारी के अनुसार सुगौली थाने के चिकनौटा गांव निवासी रविंद्र ठाकुर (45) बाइक की ठोकर से घायल हो गये. इलाज के लिए उन्हे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गयी. वहीं छौड़ादानो के कोदरकट गांव के लखिंद्र राम (26) की भी मौत सड़क हादसे में हुई है. मृतक कोदरकट के लोरिक राम का पुत्र था. सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नगर थाने की पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

