कोटवा . थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर बने दो अवैध कट, जो लंबे समय से दुर्घटनाओं का कारण बन रहे थे, आखिरकार सोमवार देर रात प्रशासनिक कार्रवाई के तहत बंद कर दिए गए. यह कदम लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं, स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन और मीडिया द्वारा उठाए गए सवालों के बाद उठाया गया. जानकारी के मुताबिक देर रात बीडीओ चिरंजीवी पांडेय, एनएचएआई के अधिकारी और थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. भारी मशीनों की मदद से दोनों अवैध कटों को पूरी तरह बंद कर दिया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि कोई बाधा न उत्पन्न हो. स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है. उनका कहना है कि इन कटों के कारण कई बड़ी दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें कई लोगों की जान चली गई. अवैध कट बंद होने से अब हादसों पर काफी हद तक रोक लगेगी. प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति बनाए गए कट हाईवे सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हैं. एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि आगे भी ऐसे स्थानों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. लंबे समय से उठाई जा रही मांग पूरी होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन से स्थायी समाधान की दिशा में भी कदम उठाने की उम्मीद जताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

