15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला सह किसान मेला आज

जिले में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला सह किसान मेला का आयोजन कृषि विभाग के प्रांगण में रविवार से होगा.

मोतिहारी. जिले में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला सह किसान मेला का आयोजन कृषि विभाग के प्रांगण में रविवार से होगा. इसका उदघाटन उपविकास आयुक्त करेंगे. इसमें कृषि से जुड़े 91 प्रकार के यंत्र कृषकों को सरकार 90 प्रतिशत अनुदान पर प्रदान कर रही है. इसके लिए विभाग ने किसानों से ऑनलाइन आवेदन की मांग की थी, जिसमें 5303 किसानों ने आवेदन किया था. वहीं 1492 आवेदन स्वीकृत किया गया, जिन्हें 3268400 रुपये यंत्रों की स्वीकृति प्रदान की गयी. जिला यांत्रिकरण पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि किसान सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के कीमत की भुगतान करते समय प्रदान करेंगे. अनुदान की राशि लाभुकों को उनके डीबीटी खाता में चला जायेगा. उन्होंने बताया कि यदि वह किसान कृषि यंत्र लेने में असमर्थता जताते है तो विभाग 21 दिन बार वह दूसरे किसानाें को यंत्र खरीदने के लिए प्रेरित करेगी. बतायाकि इस योजना के लिए 6 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन की मांग की थी. कृषि यंत्र बैंक खोलने को 20 किसान चयनित कस्टम हायरिंग या कृषि यंत्र बैंक खोलने के लिए बीस किसानों को चयनित किया गया. इसके लिए 176 आवेदन पड़े थे, जहां लॉट्री सिस्टम के माध्यम से 20 किसानों का आवेदन स्वीकृत किया गया, जिनहें करीब एक करोड़ 30 लाख के कृषि यंत्र खरीदने की स्वीकृति मिली है. इस मेले में किसान कृषि यंत्र खरीद सकते है. किसानों को यंत्र खरीदने का परमीट की वैधता 20 दिनों तक रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel