13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari:ढाका के दो साइबर फ्रॉड धराये,40 हजार नकद,तीन मोबाइल,सीम व एक बाइक बरामद

नगर पुलिस ने दो साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 40 हजार रूपये नकद,तीन मोबाइल,सीम व एक बाइक बरामद किया है.

मोतिहारी. नगर पुलिस ने दो साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 40 हजार रूपये नकद,तीन मोबाइल,सीम व एक बाइक बरामद किया है. पकड़े गये दोनों साइबर फ्रॉड एजाज व रजनीश कुमार ढाका थाना क्षेत्र के औरैया गांव के निवासी हैं. डीएसपी सदर दिलिप कुमार ने बताया कि दोनों फ्रॉड काफी शातिर हैं और राह चलते लोगों से माेबाइल झपट कर अपना सीम लगाकर फ्रॉड के धंधे को अंजाम देते थे. यूपीआआई व गगूल पे से पैसे आसानी से ट्रांसफर कर लेते थे. किसके खाता में पैसे हैं,इसकी सूचना अपने गिरोह के साथियों को देता था. इसी तरह की एक शिकायत नगर थाना में दर्ज हुई है. शिकायतकर्ता श्रीकृष्ण नगर निवासी रजनीश कुमार ने शिकायत की थी कि उसके नगर भवन के समीप संचालित साइबर कैफे में आये थे और 20 हजार रूपये पे फोन से यह कहते हुए लिये कि उसके परिजन बीमार हैं और इलाज के लिए कैश जरूरी है. मानवता का ख्याल रखते हुए रजनीश ने 20 हजार रूपये नकद तो दे दिया,लेकिन इसका खामियजा उसको भुगतना पड़ा. राशि पे फोन से ट्रांसफर करने के कुछ ही देर बाद 20 हजार रूपये स्वत: कट गये. ये रूपये इन फ्रॉडों ने ही निकाले थे. उनका खाता भी लांक हो गया.शिकायत के आधार पर पुलिस अपना जाल बिछाते हुए इन दोनों को पकड़ लिया.उनके पास से बरामद मोबाइल की तकनीकी जांच करायी गयी,जिसमें फ्रॉडिज्म का पुरा खेल सामने आया. इधर साइबर थाना की पुलिस पुरे मामले की अपने स्तर से जांच कर रही है. मौके पर नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel