15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: कोहबरवा हत्याकांड में दो किया गिरफ्तार

28 अगस्त की देर रात शिकारगंज थाना क्षेत्र के कोहबरवा गांव में अमोद साह की गोली मारकर की गयी हत्या मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Motihari: चिरैया. 28 अगस्त की देर रात शिकारगंज थाना क्षेत्र के कोहबरवा गांव में अमोद साह की गोली मारकर की गयी हत्या मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार कुन्दन कुमार और नवल साह कोहबरवा गांव का निवासी है. कुन्दन कुमार हत्याकांड का नामजद अभियुक्त है. जबकि नवल साह अप्राथमिकी अभियुक्त बताया गया है. सिकरहना डीएसपी उदय शंकर द्वारा किए गए सूक्ष्म तरीके की जांच में उसकी संलिप्तता उजागर हुई है. शिकारगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि कुन्दन कुमार पर वर्ष 2024 में एक केस दर्ज है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी मनोज साह फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मृतक अमोद साह अपने सहोदर बड़े भाई मनोज साह की पत्नी मुस्कान देवी को भगा कर करीब नौ माह पहले शादी कर लिया था. तब से दोनों साथ रह रहा थे. जबकि मनोज साह पत्नी की बेवफाई और भाई की धोखेबाजी से काफी आहत हो गया था.उसे चार संतान भी है. वह किसी तरह दोनों को सबक सिखाने के फिराक में लगा हुआ था. करीब दस दिन पहले मनोज पंजाब से गांव आया था और भूमिगत रह रहा था.मौका मिलते ही गिरफ्तार व्यक्तियों के सहयोग से छोटे भाई के सिर में गोली मारकर हत्या कर दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही मुख्य आरोपी को भी पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel