Motihari: बंजरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के फुलवार गम्हरिया गांव में छापेमारी कर 6 वर्षों से हत्या मामले में फरार चल रहे दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में उक्त गांव निवासी लखी महतो व सबिता देवी है. जिसे पुलिस ने पूछताछ करने के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि बीते वर्ष 2019 में फुलवार गम्हरिया गांव निवासी विकेश महतो की 5 वर्षीय पुत्री सोहानी कुमारी का अपरहण कर हत्या कर दिया गया था. मामले में मृत बच्ची के पिता ने थाना में आवेदन देकर ग्रामीण 5 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे एएसआई बरुण कुमार, बालिस्टर यादव सहित पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

