21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: चयनित बीस किसानों को मिला कृषि यंत्र बैंक खोलने का निर्देश

कृषि यांत्रिकरण योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए गुरुवार को लॉट्री के माध्यम से बीस किसानों का चयन किया गया.

Motihari: मोतिहारी. कृषि यांत्रिकरण योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए गुरुवार को लॉट्री के माध्यम से बीस किसानों का चयन किया गया, जिन्हें 40 प्रतिशत अनुदान देकर कृषि यंत्र बैंक या कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने का निर्देश दिया गया. इसके लिए साढ़े आठ करोड़ के विभिन्न कृषि यंत्र इन्हें प्रदान किया जायेगा. कृषि यांत्रिकरण के उप निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि कृषि यंत्र बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगी गयी थी, जिसमें 1896 आवेदन पड़े. अधिक आवेदन पड़ने के बाद लाॅट्री सिस्टम लगाया गया, जहां बीस किसानों का चयन हुआ. बताया कि प्रत्येक पंचायत में कस्टम हायरिंग सेंटर यानि कृषि यंत्र बैंक की स्थापना करना, जिसके लिए कृषि विभाग कृषक या कृषकों के समूह के द्वारा ऑफमास बेवसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की मांग की गयी. कहा कि कस्टम हायरिंग सेंटर एवं कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के लिए दो श्रेणी के कृषकों को अनुदान दिया जायेगा. सीएचसी की स्थापना पर 40 प्रतिशत तो एफएमबी फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना पर 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा. वर्तमान वित्तीय वर्ष में सीएचसी के लिए चयनित कृषकों को विभाग के तरफ से स्वीकृत पत्र दिया जायेगा, ताकि वह कृषि यंत्र की खरीदारी कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel