19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, मां की मौत, पुत्र घायल

स्टेट हाइवे 74 पथ पर रामपुर खजुरिया गिरी टोला स्थित शिव मंदिर के समीप शुक्रवार को ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला पिंटू देवी (48) की मौत हो गयी.

डुमरियाघाट (पूचं).स्टेट हाइवे 74 पथ पर रामपुर खजुरिया गिरी टोला स्थित शिव मंदिर के समीप शुक्रवार को ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला पिंटू देवी (48) की मौत हो गयी. एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक राजा शिवम कुमार (24) है. वह कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बलिबेलवा स्थित भागनगर गांव का निवासी है. दोनों रिश्ते में मां-बेटा हैं.

बताया जाता है कि पिंटू देवी अपने पुत्र के साथ बाइक से अपनी बेटी की ससुराल अरेराज जा रही थी. वहां छठियार का कार्यक्रम था. इसी दौरान रामपुर खजुरिया स्थित गिरी टोला के समीप खजुरिया चौक की तरफ से जा रहे एक कोयला लदे ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. इससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ सड़क पर लग गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण ने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है. पकड़ा गया चालक सैमुल्लाह केसरिया थाने के काढान गांव का निवासी बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें