30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: मोतिहारी में गृहरक्षकों की बहाली को ले 28 मई से ट्रायल, 31 मई से होगी बहाली

बिहार के विभिन्न जिलों में गृहरक्षक (होमगार्ड) बहाली की प्रक्रिया चल रही है, तो कही पूरी भी हो चुकी है.

Motihari: वरीय संवाददाता, मोतिहारी. बिहार के विभिन्न जिलों में गृहरक्षक (होमगार्ड) बहाली की प्रक्रिया चल रही है, तो कही पूरी भी हो चुकी है. पूर्वी चंपारण में बहाली कब होगी, यह खेल मैदानों में प्रैक्टिस कर रहे व आवेदन देने वाले पुरुष व महिला उम्मीदवारों का संशय समाप्त हो गया है. जिले में 28 मई से ट्रायल शुरू होगा और 31 मई से दौड़ प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी. डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि इसके लिए पुलिस केंद्र में तैयारी पूरी कर ली गयी है. ट्रैक को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बहाली के दौरान सीसीटीवी कैमरे से निगेहबानी होगी, जहां बहाली को ले गठित कमेटी अंतिम मुहर लगायेगी. यहां उल्लेख है कि जिले में करीब 400 पुरुष-महिला पदों के लिए 29 हजार आवेदन पड़े है, जिसमें पांच हजार महिला अभ्यर्थी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बहाली के लिए गांधी मैदान में रिपोर्टिंग होगी और दौड़ प्रतियाेगिता पुलिस केंद्र में होगी. इसके लिए सुरक्षा के लिए भी मुक्कमल प्रबंध किये गये है. कौन-कितना सेकेण्ड में दौड़ पूरा किया, यह भी आधुनिक टेक्नोलॉजी से दर्ज होगा. गड़बड़ी की कही से कोई गुंजाइश नहीं होगी. डीएम ने बताया कि गुरुवार को पुलिस केंद्र बहाली स्थल का फिर से निरीक्षण किया जायेगा, जो कमी होगी उसे दूर कर अभ्यर्थियों के दौड़ के अनुकूल बनाया जायेगा. यहां उल्लेख है कि बहाली को ले गांधी मैदान में करीब दस निजी ट्रेनिंग सेंटर चल रहे है, जिसके संचालक अभ्यर्थियों से कुछ रकम लेकर दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, ऊंची छलांग आदि की तकनीक बता रहे हैं. दौड़ में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि एक ग्रूप में 200-300 अभ्यर्थी है, जिनका लक्ष्य केवल होमगार्ड बहाली नहीं, बल्कि पुलिस व सैन्य बल में बहाली का भी है. जो किसी तरह से देश की सेवा करना चाहते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel