मोतिहारी. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के कपरपुरा के करीब मालगाड़ी के इंजन में आयी खराबी के कारण ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा. अलग अलग स्टेशनों पर ट्रेनें घंटों रूकी रही और यात्री परेशान रहे. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,कपरपुरा के समीप मेनलाइन पर मालगाड़ी के इंजन में खराबी आ गयी. मुजफ्फरपुर से दूसरा इंजन भेजकर लाइन क्लियर कराया गया और ट्रेनें चलनी शुरू हुई. इस दौरान चकिया में बगहा इंटरसीटी एक्सप्रेस-15202 व कांटी में बापू इंटरसीटी एक्सप्रेस-15526 व पीपराहीं में सवारी गाड़ी संख्या-63338 खड़ी रही. वहीं अन्य गाड़ियां अपने नीयत समय रहीं. कपरपूरा में इंजन खराबी व कड़ाके की ठंड के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. स्थिति यह रही कि सुबह होने के कारण स्टेशनों पर चाय के लिए लोग परेशान दिखे. ट्रेन में छूटे बैग को आरपीएफ ने लौटाया मोतिहारी-.ऑपरेशन अमानत के तहत रेलेवे सुरक्षा बल बापूधाम मोतिहारी ने दो यात्रियों का छूटा बैग वापस किया. मंगलवार को बैग उन यात्रियों के हवाले कर दिया. ट्रेन संख्या-26501 में सवार दो यात्रियों के बैग छूट गये थे. इसकी सूचना यात्रियों ने रेल प्रशासन को दी थी. आरपीएफ के पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि जिस गाड़ी में उन यात्रियों का बैग छूटा था,उस गाड़ी के स्कॉट इंचार्ज प्रधान आरसी हेमराज प्रसाद ने बरामद किया था. बैग मिलने के बाद यात्रियों ने आरपीएफ का धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

