केसरिया. वोटर लिस्ट में दर्ज मतदाताओं की धुंधली, आयामीरहित एवं गैर-मानवीय तस्वीरों के सुधार और सत्यापन को लेकर मंगलवार को ई-किसान भवन में बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम चार शिफ्ट में आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ ने भाग लिया. प्रशिक्षक लालबाबू राम द्वारा बीएलओ को इस कार्य से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में मौजूद धुंधली, अस्पष्ट एवं अमान्य तस्वीरों का सत्यापन कर उनका शुद्धिकरण किया जाएगा, ताकि मतदाता सूची अधिक सटीक और त्रुटिरहित बन सके. बीडीओ कुमुद कुमार ने बताया कि कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए बीएलओ को कलर वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जा रही है. बैठक सह प्रशिक्षण में बीएलओ पर्यवेक्षक. लालबाबू राम, अजीत कुमार, नित्यानंद प्रसाद यादव तथा बीएलओ अखिलेश कुमार ठाकुर, विनय कुमार, संजय पासवान, चंद्रकिशोर सिंह, विश्वनाथ प्रसाद यादव, मो. नसरुद्दीन सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

