Motihari: मोतिहारी.
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी के तहत चुनावी व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बुधवार को सदर प्रखंड के निर्वाचन सभागार में मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों का प्रशिक्षण किया गया. विशेष रूप से ईसाइनेट अंतर्गत प्रो एप का प्रशिक्षण एवं एप का भार परीक्षण (लोड टेस्टिंग) का था. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ द्वारा जारी ने पत्र जारी किया था. जिसमें प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन पालियों में आयोजित करने और इसमें प्रो एप के उपयोग से संबंधित तकनीकी जानकारी, मतदान केंद्र की स्थिति, मार्ग मानचित्र, मतदान प्रक्रिया की निगरानी तथा वीडियो रिकॉर्डिंग आदि की विधियां प्रशिक्षण के दौरान सिखने का निर्देश दिया गया है.-तीन पालियो में होगा प्रशिक्षण
पहली पाली का प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक मतदान केंद्र संख्या 1 से 100 तक के पदाधिकारियों के लिए होगी. वही दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मतदान केंद्र संख्या 101 से 200 तक औ तीसरी पाली दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक मतदान केंद्र संख्या 201 से 309 तक के पदाधिकारियों के लिए होगी. यह क्षेत्रीए प्रशिक्षण 17 अक्टूबर तक चलेगा.बीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण में समय पर भाग लेने का निर्देश देते हुए कहा है कि प्रशिक्षण में अनुपस्थिति या लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

