Motihari: मोतिहारी. हज यात्रा पर जाने वाले आजमीन-ए- हज का प्रशिक्षण 20 अप्रैल को शहर के जामा मस्जिद स्थित अंजुमन इस्लामिया के कार्यालय में होगा. इसकी तैयारी तेज कर दी गयी है. पूर्वी चंपारण जिले से इस बार करीब 150 लोग हज बैतूल्लाह पर जाएंगे. 30 अप्रैल से एयरपोर्ट से उड़ान भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इससे पहले सबों का प्रशिक्षण होगा और टीका लगाया जाएगा. प्रशिक्षण में कैसे हज करनी है और तमाम अरकानों को परा करना है,इसकी जानकारी उलेमाओं द्वारा दी जाएगी. अंजुमन इस्लामिया के सचिव डॉ. प्रो.अनवारूल हक ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग टीका लगायेगा. मेडिकल होगा. किसी तरह की परेशानी वहां जाने वाले आजमीन-ए-हज को न हो,इस बाबत विस्तार से कई अहम जानकारियां दी जाएगी. हज प्रशिक्षण शिविर में आजमीन-ए-हज को अपना पास्पोर्ट,ब्लड ग्रूप,फिटनेस रिपोर्ट,हज फॉर्म व पास्पोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है