28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: तंबाकू धीमा जहर, शरीर को अंदर बना रहा है खोखला : प्राचार्य

तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय डिग्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया.

Motihari: मधुबन. तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय डिग्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम में तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. उपस्थित छात्र-छात्राओं को तम्बाकू एवं इससे संबंधित पदार्थों के सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाई गयी. विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि तंबाक एक ऐसा नाम है, जो भारत में लाखों मौतों का कारण बन चुका है.यह नशा नहीं,ब ल्कि एक धीमा ज़हर है, जो शरीर को अंदर ही अंदर खोखला कर देता है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, तंबाकू हर साल दुनियाभर में लगभग 80 लाख लोगों की जान लेता है,जिनमें से 13 लाख से अधिक मौतें भारत में होती हैं. खासकर बीड़ी,सिगरेट, गुटखा,खैनी, जर्दा और पान मसाले के सेवन से मुंह का कैंसर तेजी से बढ़ रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि तंबाकू न केवल सेवन करने वाले को, बल्कि उसके आस-पास रहने वालों को भी ‘पैसिव स्मोकिंग’ के ज़रिए नुकसान पहुंचाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. विजय कुमार एवं संचालन डॉ. संतोष कुमार साह के द्वारा किया गया.इस दौरान काफी संख्या छात्र-छात्राओं के साथ कालेज के सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel