Motihari: मोतिहारी . पहलगाम आतंकी हमले का भारतीय सेना द्वारा मुँहतोड़ जवाब देने पर शुक्रवार को नागरिक मंच द्वारा मोतिहारी में विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया. तिरंगा यात्रा में एक हजार से पांच सौ मीटर लम्बा तिरंगा के साथ लगभग 25 हजार की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ महिला, अनुसूचित जाति और युवा सहित सभी धर्म व जाति के लोग शामिल हुए. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि सेना के सम्मान में हम सब है मैदान में, सुदर्शन चक्र चलाया है पाकिस्तान गिड़गिरड़ाया है. उन्होंने कहा कि पलहगाम हमले का मुहंतोड़ जबाव देने के लिए पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में अग्रिम पंक्ति में नेतृत्व किया.सुनिश्चित किया कि भारत का प्रतिकार प्रभावी व निर्णायक हो. हमले के दौरान पीएम मोदी ने यह भी सुनिश्चित किया कि उद्देश्य पाकिस्तान को सशक्त जवाब देना ही रहे. पीएम मोदी के वैश्विक चुनौती बन चुके आतंकवाद को समाप्त करने पर निरंतर ध्यान और स्थिर प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विम समुदाय द्वारा भारत को समर्थन मिला. सबसे होठों पर मन मे और दिलों में यही भाव जागृत हो रहा था कि भारतीय सेना आगे बढे. देश तुम्हारे साथ है. आतंकियों को ठिकाने लगाने पर आज पूरा देश अपनी सेना पर अत्यंत गौरवान्वित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है